खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग घटना मे एक दर्जन से अधिक जख़्मी जख़्मी हो गया है कई व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है . सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद तो कहे आपसी विवाद तो कहे दहेज़ प्रताड़ित के मामले मे जख़्मी एक दर्जन जख़्मी हो गया है वही जख़्मी का पहचान मोजाहिदा निवासी (1)असगन के 25 वार्षिय पुत्र मो अप्सरा, देवरी निवासी (2) अरुण यादव के 30 वार्षिय पुत्र रुपेश कुमार,करना निवासी(3) सुभास्कर उर्फ प्रभाकर सिँह कि(4) 23 वार्षिय पत्नी गुंजन देवी, जोरावरपुर निवासी(5) पिंकेश पासवान कि 35 वार्षिय पत्नी उषा देवी (5) पुत्र मनीष कुमार, करना निवासी (6) बबलू सिँह कि 30 वार्षिय पत्नी विनीता देवी,(7) कपिलादेव सिँह कि 40 वार्षिय पत्नी बविता देवी, (8) स्व नेबीपा सिँह कि 30 वार्षिय पुत्र बबलू सिँह, (9) राजेश गुप्ता के 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, उदयपुर निवासी (10) राजेश दास कि 25 वार्षिय पत्नी सविता देवी एवं(11) 16 वार्षिय पुत्री अनुषा कुमारी, ओर(12) रणवीर दास कि 22 वार्षिय पत्नी निशा के रूप मे रूप मे किया गया है मौके पर ग्रामीणों सभी जख़्मी को स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया कि 24 घंटे मे एक दर्जन जख़्मी आया है ओर कई व्यक्ति को भी रेफर किया गया है। मौके पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सूचना मिला है पीड़ित के ओर से लिखित आवेदन आने के बाद आगे कि ओर कार्यवाही किया जाएगा।

Previous article24 घंटे बीत गए विवाहित महिला का शव एवं पुत्र को खोजने मे पुलिस असफल रहे
Next articleCodere Italia: La Nostra Recensione Del Luogo Scommesse 202

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here