खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में महिला सहित तीन जख्मी हो गया है जख्मी का पहचान डुमरिया बुजुर्ग निवासी गुदर मलिक के पत्नी ललिता देवी एवं दूसरी डुमरिया खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में पति-पत्नी जख्मी हो गया है जख्मी का पहचान डुमरिया खुर्द निवासी सदानंद ठाकुर की पत्नी सीता देवी एवं सदानंद ठाकुर भी जख्मी हो गया है. ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज किया गया है इलाज के बाद सदानंद ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है. मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि परिजन की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन आने के बाद कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

Previous article¿como Apostar En 1xbet? Guía Paso A New Pas
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here