खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के थल सेना के जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दुधैला गंगा घाट पर होगा. उल्लेखनीय है कि वे जिले के परबत्ता प्रंंखड के सौढ उत्तरी पंचायत के भरतखंड बुद्धनगर निवासी थे और जम्मू कश्मीर लखनपुर में कार्यरत थे. जिनका बीमारी से सोमवार को महाराष्ट्र के अस्पताल में निधन हो गया था. सेना के जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव बुद्धनगर भरतखंड पहुंचने की सूचना है. जबकि मंगलवार को महाराष्ट्र से पार्थिव शरीर को सेना के विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां सिमरी बख्तियारपुर के विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसके बाद पार्थिव शरीर को दानापुर सेना कैम्प ले जाया गया. सौढ़ उत्तरी पंचायत के उमेश कुमार सिंह ने बताया हे कि जेसीओ प्रशांत कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सेना के वाहन से पसराहा, महद्दीपुर, बन्देहरा चौक होते हुए उनके पैतृक आवास बुद्धनगर भरतखंड लाया जाएगा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दूधैला गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर मंगलवार को अंचल अधिकार प्रभार चन्दन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, पंचायत राज पाधिकारी आशीष कुमार झा व भरतखंड सहायक थाना प्रभारी आशुतोष कुमार भी बुद्धनगर भरतखंड पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी का जायजा लिया।

Previous articleखगड़िया में अलाव की चिंगारी से 5 घर एवं बाइक सहित किराना दुकान जलकर फायर ब्रिगेड टीम ने 2 घंटे में पाया काबू
Next articleपरबत्ता लगार गांव के पास बहियार मे एक अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच मे जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here