खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता में लंच के समय तीन छात्राओं ने मिलकर छत पर गया था जो छज्जा सहित तीन छात्रा जमीन पर आ गिरा जो जख्मी हो गया है. वही जख्मी छात्रा की पहचान इंद्रानगर रूपोहली निवासी (1) मो0 कयाम कि 13 वार्षिय पुत्री काजल कुमारी,(2) मो0 आजाद कि 13 वार्षिय पुत्री खुशबू खातून,(3) मो0 अनेरुण कि 15 वार्षिय पुत्री जुली खातून के रूप मे किया गया है. इधर सूचना मिलते ही परबत्ता सीएचसी के सरकारी एंबुलेंस विद्यालय पहुंच कर तीनों छात्राओं को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख्मी छात्रा को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया है.मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश दास ने बताया कि परेड के समय भी सभी छात्र व छात्राओं को बताते है कि छत पर कोई छात्र व छात्रा नहीं जाएं लेकिन छात्र व छात्रा मानता ही नहीं है। यह घटना मैं जिम्मेदार कौन है जब विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जा रहे हैं कि यह भवन बहुत पुराना हो चुका है फिर भी उस भवन को या सीढ़ी के रास्ते जो छत पर जाती है उसको क्यों नहीं बंद किया क्या इसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रधानाध्यापक होंगे या छात्रा. मौके पर डीओ ने बताया कि मामले को जांच किया जा रहा है जल्दी आगे की कार्रवाई करेंगे. मौके पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 के जयप्रकाश यादव सीधे-सीधे प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि अगर विद्यालय कोई हादसा या कोई घटना होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रधानाध्यापक होंगे इस मामले को उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए छात्रा क्यों गया ऊपर क्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक का शिकंजा छात्रा पर नहीं चलता है क्या छात्रा की मनमानी होती है विद्यालय कि जांच होनी चाहिए।

Previous articleपरबत्ता एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन में काम कर रहे मजदूर,शटरिंग का प्लेट गिरने से जख्मी रेफर
Next articleपरबत्ता अलग अलग घटना मे देर रात छापेमारी मे तीन गिरप्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here