खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत राजद अध्यक्ष पद पर बुधवार को चुनाव किया गया वही मौके पर राजद के जिला उपा अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया की राजद के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव के आदेशानुसार परबत्ता नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर चुनाव किया गया है.प्रधान महा सचिव नन्दलाल मंडल, वर्तमान परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, मो0 इरसाद आदि के द्वारा अध्यक्षता मे चुनाव किया गया.वही चुनाव मे मो0 अली इमाम को प्रखंड नगर पंचायत के अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया है। मौके पर पर्व प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास, नगर पंचायत चेरमैन प्रत्याशी रंजीत कुमार, दशरत दास, नारद यादव सहित अन्य ग्रामीणों महजूद थे। मौके पर मो0 अली इमाम ने बताया की आज राजद के परबत्ता नगर पंचायत के अध्यक्ष पद मिला है और पार्टी जो हमें सम्मान दिया मे निभाने का प्रयास करेंगे।
परबत्ता उपा अध्यक्ष कैलाश यादव के अध्यक्षता मे नगर पंचायत के अध्यक्ष मो0 अली इमाम को मनोनीत किया गया।
Nagar Panchayat President Mo. Ali Imam was nominated under the chairmanship of District Deputy President Kailash Yadav.