खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के विठला गांव के पास वन रहे ओवर ब्रिज मैं काम कर रहे मजदूर के ऊपर सेट रिंग का प्लेट गिरने से जख्मी हो गया है वही जख्मी का पहचान कलकत्ता के नोदिया जिले के हसखली थाना क्षेत्र के छोटी चकप्रयाग निवासी अमीर मंडल के पुत्र नालटू मंडल के रूप मे किया गया हैं. वही स्थानीय मजदूरों की सहायता से जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख्मी व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है इलाज के बाद उसको एक्स-रे के लिए रेफर कर दिया है.