खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत के मोजाहिदपुर में चैती दुर्गा मेला के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला नवगछिया बनाम बिशौनी के बीच खेला गया. जिसमें नवगछिया की टीम ने बिशौनी को परास्त कर कप पर कब्जा जमाया. ऐसे में बिशौनी की टीम उपविजेता रही. वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला परबत्ता बनाया संसारपुर के बीच खेला गया. जिसमें परबत्ता की टीम ने संसारपुर को परास्त कर कप पर कब्जा जमाया और संसारपुर की उपविजेता रही. मुकाबले के बाद बालक वर्ग के विजेता टीम नवगछिया को मां दुर्गा कमेटी मोजाहिदपुर के सदस्यों ने एवं उपविजेता टीम बिशौनी को पूर्व मुखिया ने शील्ड देकर सम्मानित किया. जबकि बालिका वर्ग के विजेता टीम परबत्ता को नगर पंचायत सभापति एवं उपविजेता टीम संसारपुर को कमेटी के सदस्यों ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

Previous articleबमबम सिँह हत्या कांड मे आठ पर मामला दर्ज तीन गिरप्तार, पांच फरार
Next articleखगड़िया में चोरों ने सरकारी दस्तावेज पर किया हाथ साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here