खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास से केले की खेत से एक युवक का स्व मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी की तरह फेल गया सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा की बीते दिनों 25 अक्टूबर से एक युवक लापता है जिसका पहचान कुल्हड़ीया निवासी मो0 मेकाइल के पुत्र बिट्टू के रूप बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार केले के खेत मे मजदूरी कर रहे मजदूर नजर जब जब खुदी मिट्टी की ओर गई तो उसने नजदीक जाकर जब देखने की चाहत तो वहां बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी. मजदूर ने तत्काल जानकारी खेत के मालिक को दि.मौका पर परबत्ता प्रखंड क्षेत्र जिला परिषद जय प्रकाश यादव ने इसकी जानकारी एसपी अमितेश कुमार को जानकारी दिया वही अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी परबत्ता थाना को जानकारी देते हुए पुलिस ने खेत मे पहुंचकर खुदाई कर शव को बाहर किया जब जाकर शव की पहचान हुए. इस घटना मे लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की सवाल उठ रहा है इतना ही परबत्ता थाना के पुलिस बल एवं चौकीदार पर भी तरह तरह का सवाल खड़ा कर रहे है. हालांकि यह घटना हत्या की ओर खींचता चला जा रहा है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पल ने घटना स्थल पर पहुंकर शव को गड्डे से बाहर कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है वही थाना प्रभारी ने बताया की अभी तो फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं अब पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता हैं की हत्या की ओर कोई घटना है।

Previous articleखगड़िया जीआरपी पुलिस को मिली सफलता दो हथियार तस्कर हथियार के साथ गिरफ्तार
Next articleखगड़िया, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अर्णव आलोक के क्लिनिक में इलाज के दौरान एक बालक की हुई मृत्यु परिजनों में मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here