खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा गांव मे दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ है वही जख्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर जख़्मी का पहचान तेमथा निवासी स्व भूमि साह के पुत्र पुसो साह के पुत्र गोपाल साह पुत्र सिंटू कुमार साह के रूप मे किया गया है.सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है बांस की जमीन को देवाड़ी कर रहे थे करने के बाद चारदीवारी को तोड़ने से मना किया युक्त व्यक्ति ने प्रेम प्रकाश शाह,लक्ष्मण कुमार, रंजू देवी आदि ने मारपीट करना शुरू कर दिया. जमीन पर नहीं गिरा तब तक लाठी-डंडे बरसने रहे. हल्ला गुल्ला होने के बाद ग्रामीणों का ताता लगा हुआ था. तब जाकर मारपीट संत हुआ। मौक तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज किया गया है इलाज के बाद पुलिस सौंप दिया गया। मौके पर पड़ा था थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें की महिला सहित तीन व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।