खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा गांव मे एक बच्ची को जहरिले साँप कटाने से मौत होनो का मामला प्रकाशन मे आया है. वही बच्ची का पहचान तेमथा निवासी 12 वार्षिय मुस्कान कुमारी के रूप मे किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है अपने घर मे सोया हुआ था. मौके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि बच्ची अपने घर से हॉस्पिटल आने के कर्म मे रास्ते मे ही दम टूट था इस लिए बच्ची का इलाज नहीं किया गया।

Previous articleपरबत्ता बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल को सील करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम
Next articleCodere Network H P A Quantit? Iva: 08102471003 Record Aziendale Gratuit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here