खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता टमटम स्टेण्ड के पास दो पक्षों के बीच मारपीट मे दो व्यक्ति नामजद एवं तीन आज्ञा पर मामला दर्ज किया गया है. बताते चले की मारपीट के मामले मे कन्हैयाचक निवासी बुचो चौधरी के पुत्र दीपक कुमार को लोहा के पाइप के साथ परबत्ता सीएचसी से गिरप्तार कर लिया है.मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन पर दो नामजद कन्हैयाचक निवासी बुचो चौधरी के पुत्र दीपक कुमार,मोजाहिदा निवासी लड्डू साह के पुत्र अजित कुमार तीन अज्ञात मामला दर्ज किया गया है इधर मौके पर दीपक कुमार गिरप्तार कर लिया अन्य की गिरप्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रहे हैं जल्द ही सभी व्यक्तियों को गिरप्तार कर लेंगे।

Previous articleअलग अलग जगहों से पांच व्यक्ति गिरप्तार
Next articleप्रखंड प्रमुख के कार का शीशा तोड़कर वाहन में रखे 2 लाख 73 हजार 5 सौ रूपये उड़ा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here