खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी एवं महेशखुट पहुंच पथ के बीच परबत्ता पुराना थाना के पास टोटो एवं पिकअप के आमाने सामने की जोरदार टक्कर मे टोटो पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गया है. वही स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया मौके पर घायल व्यक्ति का पहचान करना निवासी जोराबर शर्मा के पुत्र जगदीश शर्मा एवं उसकी पत्नी काला देवी एवं चौधरी सिँह की पत्नी ललिता देवी के रूप मे किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की टोटो पर सवार सभी व्यक्ति परबत्ता बाजार कर अपने घर जा रहे थे वही महेशखुट की ओर से पिकअप आ रहे थे की परबत्ता पुराना थाना के पास जोरदार टक्कर से तीन व्यक्ति जख़्मी हो गया है। मौका पर प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की सभी घायल व्यक्ति को इलाज कर घर भेज दिया गया है।