खगड़िया परबत्ता थाना क्षेत्र के हटिया बाजार स्थित तोरण द्वार के समीप अगुवानी के रहने वाले एक छात्र की जमकर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. घटना में शुभम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हालांकि बाद में कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उपचार कर घर भेज दिया है.बताया गया कि मारपीट के दौरान उसे बचाने पहुंचे आदर्श कुमार एवं सोनू कुमार के साथ भी मारपीट किया गया वही मोजाहिदा निवासी मो मुमताज़ आलम आदि लोगो घायल है.मामले के संबंध में बताया गया कि शुभम अपने कुछ दोस्तों के साथ परबत्ता में कोचिंग पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे तभी अजीत कुमार समेत आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर लाठी एवं डंडे से जानलेवा हमला किया सभी हमलावर मोजाहिद पुर गांव के रहने वाले बताया गए.जख्मी छात्र ने परिजनों के साथ पंहुचकर पूरे मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत की थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि आवेदन के आलोक में घटना के कारणों का पता लगाकर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
परबत्ता दो गुटों के बीच जमकर मारपीट चार युवक जख़्मी
- Advertisement -