खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता सीएचसी मे बीते तीन माह पूर्व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया था लेकिन सीएससी के दिन स्थिति को देखते हुए अब तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का पता नहीं चला है. धरती खा गया है या आसमान किन की मिलीभगत से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी हुआ है लेकिन परबत्ता के भ्रष्ट प्रशासन को पोल खोल रही है. मौके पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जयप्रकाश यादव ने घोर निंदा करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आपत्ति जताया है. वहीं इस मामले में प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो सभी प्रमुखता से खबर लिखें थे. लेकिन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का अब तक पता नहीं चला पाया है। मौके पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी राजीव रंजन ने बताया की इस मामले मे परबत्ता थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।

Previous articleGraj W Kasynie Bez Rejestracji 2023
Next articleनिजी क्लिक एवं नर्सिंग होम,जांच घर उनके निबंधन से सिविल सर्जन को दिया निर्देश:- डॉ आलोक रंजन घोष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here