खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र भरसो के दो पंचायत जो कुल्हरिया एवं भरसो गांव मे मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना का ऑपरेटर ट्रेनिंग भरसों और कुल्हाड़िया पंचायत के जूनियर इंजीनियर इजमामूल हक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जो की भरसों पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी नीरज कुमार के आवास पर वृहत् रूप से आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों ऑपरेटरों की मौजूदगी दिखी। जिसका मुख्य उद्देश्य हर घर नल जल योजना को सुचारू रूप से संचालन कर आम जन मानस के बीच पुर्णरुपेण जलापूर्ति उपलब्ध कराना है। वहीं मौजूद कनीय अभियंता इजमामूल हक ने बताया कि ऑपरेटर को चलाने के लिए सभी को सही समय पर बताया गया जो कि ऑपरेटर को फिल्टर का बैकवास करते हुए पानी चलाने का निर्देश दिया और अब मौजूद सभी ऑपरेटरों का से शिकायत सुना।

Previous articleखगड़िया चालक द्वारा ट्रैक्टर पर से संतुलन बिगड़ा और वाहन पर सवार दो बच्चों की दर्दनाक मौत
Next articleविभिन्न मांगो को लेकर संसद को को सौंपा था ज्ञापन आज पूरा हुआ :- समाजिक कार्यकर्त्ता सौरभ कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here