खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला बांध पर पुलिस के द्वारा चेंग किया गया वही तीन युवक नशा कि हालत मे पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है वही तीनो युवक का पहचान बेगूसराय जिले के साहपुरकमल थाना क्षेत्र के नितीश कुमार एवं खगड़िया जिले के मडैया ओपी क्षेत्र के बलाहा गांव निवासी दीपक कुमार, लुछो कुमार गिरप्तार कर लिए है वही एलटीएफ प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि एएसआइ पंचम कुमार राही, पीटीसी संजय कुमार पासवान एवं पुलिस बल के सहियोग से तीनो व्यक्ति को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष भेज दिया गया है।