नवविवाहिता के ऊपर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और मायके वाले मृतका के शव को लेकर परबत्ता थाना पहुंच गई और कड़ी कार्रवाई का मांग करने लगे.हालांकि पुलिस मायके वालों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन में जुट गई है.. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. घटना थाना क्षेत्र के कबेला गांव का बताया गया.मिली जानकारी के मुताबिक बीते रात 24 वर्षीय शिल्पी कुमारी को उनके ससुराल वालों ने घर में ही केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले कर दिया बताया यह भी गया कि बाद में उसे बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया लेकिन इसी बीच ससुराल वाले महिला को गंभीर हालत में छोड़ वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी शिल्पी के मायके वालों को जैसे ही लगी वे लोग तुरंत पहले अपनी पुत्री के पहले ससुराल पहुंचे और वहां से बेगूसराय के लिए रवाना हो गए लेकिन तब तक उनकी पुत्री की मौत हो गई थी बेगूसराय में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को लेकर थाना पहुंच गए. मामले को लेकर शिल्पी कुमारी के पिता नयागांव बीरपुर टोला निवासी शंभू सिंह ने बताया कि 25 जून 2018 को उन्होंने अपनी पुत्री की शादी बड़े हीं धूमधाम के साथ कबेला निवासी रामाशीष झा के सुपुत्र पेशे से शिक्षक राजीव रंजन झा के साथ किया था. शादी के बाद पुत्री को अभिजीत एवं सूर्यांश नामक दो पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई लेकिन पुत्री को उसके ससुराल वाले हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे इसे लेकर कई बार पुत्री के ससुराल वालों से मध्यस्था भी किया गया था. लेकिन बुधवार की संध्या 7:00 बजे उन लोगों ने उनकी पुत्री के ऊपर केरोसिन छिड़ककर उसकी जान ले ली इस घटना में शिल्पी के पति ससुर सास एवं ननंद के अलावा कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है बहरहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.