खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के दो छात्र ने पटना मे राह का अपने परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. वहीं देर शाम को दोनों युवक मिलकर अपने लॉज मे खाना बना रहे थे. खाना बनाते समय गैस लीकेज होने के बाद सिलेंडर विस्फोट हो गया. जिसमें की दो छात्र जख्मी हो गया वही जख्मी का पहचान कुल्हड़िया निवासी कुल्हड़िया निवासी प्रीतम कुमार के पुत्र रौशन कुमार दूसरे की पहचान राज कपूर तिवारी के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में किया गया है। मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया। वही मौके पर तैनात डॉ साहेब ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज किया जा रहा है लेकिन गैस से झुलसने से कुछ दिन दिक्कत लगेंगे ठीक होने में लेकिन वह स्वस्थ हो जाएंगे। इधर सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर जाने के कारण छात्र जख़्मी हो गया है।

Previous articleगोगरी:-बीते 26 मई को एक नाबालिक के साथ सामूहिक  दुष्कर्म, तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
Next articleSverige Finland Mediterranean Sea 200% Högre Vinster

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here