खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के के परबत्ता सीएचसी के बीएचएम दीपक कुमार 11/06/2022 से 18/06/2022 तक लिखित मे अपना छुट्टी लेकर गए थे लेकिन वही परबत्ता सीएचसी के क्षेत्र मे 19/06/2022 से 23/06/2022 तक पल्स पोलियो का अभियान चलाया गया लेकिन यह पल्स पोलियो मे बीएचएम का रहना जरुरी था लेकिन बीएचएम रहे गायब अब सवाल उठ रह है कि कौन ओर किसके निगरानी मे पल्स पोलियो चलाया गया. बच्चों को दवा पिलाए बोले इसको लेकर 102 घर घर की टीम 6 मोबाइल टीम है 13 ट्रांजिट टीम 37 सुपरवाइजर को लगाया लगाया गया है करीब 45 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है यह अभियान 5 दिनों तक चलेगा कोई बच्चा छूटे नहीं इसको लेकर हिदायत दिए ईट भट्ठा क्षेत्र के बच्चों को भी पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी यह सरकार की अच्छी व्यवस्था है.लेकिन सिर्फ कागज के पन्ने पर उपस्थित थे लेकिन हकीकत ने कुछ ओर है. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाने की शुरुआत हो गई लगाए गए कर्मी दवा पिला रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है बी एच एम के बदले कौन किया उसका अता ना पता. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन के ने नगर पंचायत स्थित तेमथा राका गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को दो बूंद दवा पीलाकर इसके दौरान पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का उन्होंने अपील कि. मौके पर सिविल सर्जन अमरनाथ झा ने बताया कि परबत्ता सीएचसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है स्पष्टीकरण आने के बाद आगे का कार्यवाही किया जाएगा

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here