खगड़िया /परबत्ता प्रखंड सहीत नगर पंचायत क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर पागल कुत्ते के आतंक से लोगो परेशान, महिला सहित छः लोगो को काट कर जख़्मी करने मामला प्रकाशन मे आया है. वही जख़्मी व्यक्तियों का पहचान भौराकाठ नवटोलिया निवासी घोलट मंडल के पुत्र आयुष कुमार, कृष्ण कुमार के पुत्र आशीष कुमार, रामस्वरूप मंडल के पुत्र भरत कुमार, सिकेंदर मंडल के पुत्र मंगल कुमार, बरुन यादव की पुत्री डिम्पल कुमारी एवं करना निवासी मंगल शर्मा के पुत्र उत्तम कुमार के रूप मे किया गया है. वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। मौके पर तैनात डॉ प्रभारी कशिश ने बताया की सभी व्यक्तियों को इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

Previous articleफाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के तीन प्रखंडों में 14 पेशेंट सपोर्ट ग्रुप, 138 मरीज उठा रहे फायदा
Next articleपरबत्ता मोटरसाइकिल एवं साईकिल बीच आमने सामने टक्कर मे साईकिल चालक सहित दो जख़्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here