खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता बाजार स्थित बीते 1 जुलाई की रात चोरी करने आए चोर को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चिन्हित कर एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैं। वही आरोपी का पहचान मोजाहिदा निवासी विपिन साह के पुत्र मुरली कुमार साह रूप मे किया गया है. जानकारी के अनुसार चोरों ने दूसरी बार उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देने आया था इसके पूर्व उक्त दुकान में बीते 14 मई की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था.मौके पर परबत्ता प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि उदयचन्द्र भगत के द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर युवक को गिरप्तार कर मुरली कुमार साह न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।

Previous articleEntrar en Pin Up Casino ᐉ Cómo entrar en un casin
Next articleपरबत्ता बखरीद को लेकर शांति बैठक मे परबत्ता थाना परिसर मे नहीं देखे मजिस्ट्रेट, मड़ैया थाना प्रभारी विजय कुमार सहनी एवं BDO अखिलेश कुमार के अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here