खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नायगांव सतखुट्टी गांव मे वास कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ है. जिसमे कि सात जख़्मी हो गया है वही जख़्मी का पहचान पहचान नायगांव सतखुट्टी निवासी (1)अवधकिशोर दास कि पत्नी सीता देवी, (2)गोविंदा दास के तीन पुत्र अरुण दास, वरुण दास, सोनू कुमार, (3)ब्रह्मदेव दास के दो पुत्र भावेश दास लावेश दास के पुत्र कन्हैया कुमार, (4)विलास दास के पुत्र सौरभ दास के रूप मे किया गया है. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी जख़्मी का इलाज किया गया है इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पांच व्यक्ति को सादर अस्पताल रेफर कर दिया हैं।