खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया खुर्द गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया वही मौके पर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार व्यक्ति का पहचान डुमरिया खुर्द निवासी सुरेश राय के दो पुत्र अभय राय एवं शंकर राय के रूप में किया गया है. मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी एलटीऐफ मजिस्ट्रेट किसी कांड के कुर्की जब्ती में जा रहे थे। वही उच्च  अधिकारी की गुप्त सूचना के आधार जब सुरेश राय के घर पर पहुंचा तो दोनों शराब की खेप छुपा रहे थे। मौके पर मजिस्ट्रेट सहा राजस्व अधिकारी चंदन कुमार, परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल, एलटीएफ अधिकारी रणधीर कुमार, रोशन कुमार,राजीव कुमार पीके राही, अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस बल के सहयोग से करने लगे जिसमें कि आरोपी के घर से एंपियर ब्लू 375ml के 60 बोतल, रॉयल चैलेंज के 750ml 6 बोतल, एवं मैकडोल नंबर वन के 750ml के 10 बोतल बरामद किए हैं. वही मौके पर मजिस्ट्रेट का राजस्व अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय के अभिरक्षा में भेजने का प्रक्रिया कर रहे हैं,

Previous articleSlottica Kasyno Opinie I Recenzja Polska ᐈ Odbierz Bonus
Next articleपरबत्ता:- श्रद्धांलुओं भड़ा ट्रैक्टर पलटने से 10 जख्मी एक की मौत, घटनास्थल पर नहीं पहुंच अंचलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here