खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जोरावरपुर पंचायत के एक गांव मे वीते दिन 03 जून को करीब तीन बजे युवती ने अपने वासा पर मकई के भुट्टा जोग रहे थे. वही कज्जलवान निवासी चरित्रर मंडल के 40 वार्षिय पुत्र पवन मंडल एवं 37 वार्षिय पत्नी शांति देवी के दो बच्चे ने युवती के वासा पर से भुट्टा भाग रहे थे. कहने के लिए गया तो पवन  मंडल ने भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने लगा उसके बाद तो गलत नियत से उसके युवती के शरीर से कपड़ा पकरकर खींचा उसके बाद कपड़ा को चिर फार करने लगा. उसके बाद फिर पवन मंडल  एवं शांति देवी ने मिला मारपीट करने लगा मौके पर मारपीट का हल्ला गुल्ला सुनकर  स्थानीय लोगो के सहियोग से स्थानीय थाना को सूचना दिया गया वही युवती ने लिखित  आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई। मौके पर परबत्ता थाना  प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित युवती द्वारा लिखित आवेदन पर दो व्यक्ति जो कज्जलवान निवासी पवन मंडल एवं पत्नी शांति देवी पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द दोनों व्यक्ति को गिरप्तार कर लेंगे

Previous articleपरबत्ता जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय के में मैदान में शराब पीते एक शिक्षक गिरफ्तार
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here