खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला पंचायत के एक गांव में बीते 5 मई को संध्या 6 शाम बजे  निस्सहाय महिला के साथ बुरी नियत से घेरकर बदन पर से चीरहरण कर उसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा वह एक दो व्यक्ति ने मिलकर उस महिला को सों वेंट मारा वही  मौके दो व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़खानी करने लगा जिसके बाद उन्होंने चीखती और चिल्लाती रही लेकिन स्थानीय लोगों ने खाने के लिए नहीं पहुंचे वहीं इस घटना को ग्रामीणों ने देखता रहा. वही महिला को दिनदहाड़े तंग करते हैं. वह मारपीट करने के बाद जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल किया गया। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें कि दोनों पक्षों  पर  मामला दर्ज किया गया है. लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है

Previous articleपरबत्ता जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट तीन जख्मी
Next articleМостбет Mostbet com Обзор, отзывы, бонусы и зеркало сайт

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here