खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र केपरबत्ता महिला सहित चार पर मामला दर्ज किया गया इस मामले मे एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के एक गांव मे वीते 28 जून के करीब 05 बजे सुबह मे मॉर्निंग वर्क के लिए घर से जा रहे थे कि रास्ते मे इंदिरा नगर रुपौहली निवासी स्व मो0 ओसीम के 35 वार्षिय पुत्र मो0 अंजुम, मो0 आदिल, मुस्कान खातून, सवाना खातून आदि लोगों ने गाली गलौज करने लगे तो पीड़ित ने ने गाली देने से मना किया तो महिला सहित चारो व्यक्ति ने मिलाकर बाल पकड़ कर खींचते हुए आरोपियों अपने घर मे बंद कर बुरी तरह से मारपीट किया वही मारपीट का हल्ला गुल्ला सुनकर पीड़ित का लड़का बचाने आया तो पीड़ित को छोड़ कर उसके पुत्र मे को जान से मरने के नियत से आरोपियों ने हाथ मे लोहे का खनती से जख़्मी कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों के सहियोग से पीड़ित का जान बचे.वही पीड़ित ने थाने मे आकर न्याय कि गुहार लगाई. मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन पर महिला सहित चार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रहे हैं जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. नगर पंचायत के एक गांव मे वीते 28 जून के करीब 05 बजे सुबह मे मॉर्निंग वर्क के लिए घर से जा रहे थे कि रास्ते मे इंदिरा नगर रुपौहली निवासी स्व मो0 ओसीम के 35 वार्षिय पुत्र मो0 अंजुम, मो0 आदिल, मुस्कान खातून, सवाना खातून आदि लोगों ने गाली गलौज करने लगे तो पीड़ित ने ने गाली देने से मना किया तो महिला सहित चारो व्यक्ति ने मिलाकर बाल पकड़ कर खींचते हुए आरोपियों अपने घर मे बंद कर बुरी तरह से मारपीट किया वही मारपीट का हल्ला गुल्ला सुनकर पीड़ित का लड़का बचाने आया तो पीड़ित को छोड़ कर उसके पुत्र मे को जान से मरने के नियत से आरोपियों ने हाथ मे लोहे का खनती से जख़्मी कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों के सहियोग से पीड़ित का जान बचे.वही पीड़ित ने थाने मे आकर न्याय कि गुहार लगाई. मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन पर महिला सहित चार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रहे हैं जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

Previous articleखगड़िया उत्पाद मचाते हुए चार शराबियों को चौथम पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल
Next articleEntrar en Pin Up Casino ᐉ Cómo entrar en un casin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here