खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरसो गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट जिसमें कि 6 व्यक्ति जख्मी हो गया जख़्मी पहचान भरसो निवासी (1)विपिन राय,(2) विकाश राय, (3)सोनू कुमार,(4) सच्चिदानंद राय,(5) अन्नू देवी, (6)चांदनी देवी (7)रेशम राय वही दूसरी और चकप्रयाग गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट मे दो जख़्मी हो गया ही जिसका पहचान चकप्रयाग निवासी (8) संजय राय (9) सन्नी कुमार इधर मरैया मे महिला के स्थान मारपीट कर जख़्मी कर दिया जिसका पहचान मरैया निवासी (10) सलेश यादव की पत्नी सोनम देवी,वही मरैया के एक बगीचे में आम चुनने के दौरान दो युवकों शराब पिलाकर जान मारने का प्रयास किया वही जख्मी युवक का पहचान मरैया निवासी (11)मो0 जलीन के पुत्र मो0 राजन, (12)मो0 सहाबुद्दीन आलम के पुत्र सहनबाज आलम आदि जख़्मी है. इधर मौके पर ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही मौके पर डॉक्टर हरिनंदन कुमार ने इलाज कर तीन व्यक्ति जिसका पहचान संजय राय, सन्नी कुमार सच्चिदानंद राय को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया. वही भरसो के मारपीट में एक व्यक्ति ने देसी पिस्टल के साथ देख रहे हैं जो जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.Attachments area