खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के 5 सदस्यों को दबंगों ने घर मे घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग भी जख्मी बताया जा रहा है। सभी जख्मी का इलाज परबत्ता पीएचसी में किया जा रहा है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है। जख्मी राजू कुमार ने बताया कि गॉव के ही युवक भतीजी के साथ छेड़खानी करता था। शिकायत करने के बावजूद रास्ते में अश्लील हड़कत करता था। शनिवार को जब शिकायत करने पहुँचे तो युवक आक्रोशित हो गया। जिसके बाद आधे दर्जन लोग घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्य के साथ लाठी-डंडे व लोहे के रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट में दशरथ दास का पुत्र राजू कुमार,श्रवण कुमार, छंगूरी दास का पुत्र गोरख दास, सीता देवी व उनकी पुत्र ज्योति कुमारी सहित दूसरे पक्ष के लोग जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए परबत्ता समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गंभीर रुप से जख्मी राजु कुमार व श्रवण कुमार का इलाज जारी है। अन्य जख्मी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। इधर, जख्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच की। ग्रामीणों ने बताया कि माधवपुर पंचायत में छेड़छाड़ की घटनाओं में पिछले कई महीनों से काफी वृद्धि हो रही है. मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सभी घायलों का तत्काल उपचार करवाया जा रहा है. मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleहाइवा ने मारी टक्कर, पेवर मशीन चालक की मौत
Next articleपरबत्ता आपसी रंजेश मे मारी गोली जख़्मी रेफर, पुलिस जुटी जाँच मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here