खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बन्देहरा के पुवारी बहियार मे वज्रपता से एक व्यक्ति कि मौत होने का मामला प्रकाशन मे आया है। इधर मृतक का पहचान बन्देहरा गांव निवासी नरसिंग पंडित के 45 वार्षिय पुत्र कैलेश पंडित के रूप मे किया गया है. इधर सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पसहारा थाना के पुलिस बल ने सव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया। मौके राजस्व अधिकारी चन्दन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जल्द से जल्द अनुदान राशि दिया जाएगा।
परबत्ता वज्रपता से एक व्यक्ति का मौत
- Advertisement -