खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के महेशलेट मोड़ के समीप श्रद्धांलुओं से भड़ी ट्रैक्टर ओवरटेक करने के दौरान महेशलेट मोड़ के आगे भंवरा के पास गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर जिसमे कि 10 व्यक्ति महिला सहित दस व्यक्ति जख्मी हो गया. वही मौके पर घटनास्थल पर भी एक व्यक्ति का मौत हो गया. पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं ने आनन-फानन में ज्यादा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल चला गया लेकिन कुछ व्यक्ति जख़्मी को परबत्ता सीएचसी लाया गया जिसका पहचान फुदकी निवासी (1) राजेश साह की पुत्री अंजू कुमारी,(2) बटेश्वर साह की पत्नी मनोरमा देवी, (3) विपिन यादव की पत्नी गनीता देवी,(4) योगी यादव कि पत्नी सलूना देवी,(5) मोहन पंडित की पत्नी  कविता देवी, (6)बलराम पंडित पुत्र बुद्धन पंडित, (7)पंकज महतो के पुत्र अंकित कुमार,(9) नवल महतो की पत्नी फूलन देवी,(10) महेशखूट निवासी रामचंद्र साह की पत्नी बन्ना देवी आदि के रूप मे किया गया है। वही मृतक का पहचान सुरेन पंडित कि पत्नी भूखो देवी के रूप मे बताया जा रहा है। वही महेशखूट निवासी बन्ना देवी अपने बेटी के ससुराल निवासी सतान साह के यहां हुए थे. वहीं कलश भरने के लिए अगवानी गंगा घाट जा रहे थे बीच हादसा हुआ। इधर सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के पुलिस बल पहुंच कर अभी जख्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया वही कुछ व्यक्ति को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल गोगरी लाया गया। मौके पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज किया गया है इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है. इतना बड़ा हादसे के बाद भी अंचल अधिकारी  घटनास्थल पर नहीं पहुंचे नाही परबत्ता सीएचसी में पहुंचे. इधर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Previous articleपरबत्ता भारी मात्रा में शराब बरामद दो शराब तस्कर  गिरफ्तार
Next article*आंगनबाड़ी केंद्रों का सही से हो संचालन वर्ना होगा उग्र आंदोलन : जयप्रकाश यादव*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here