खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव के उसरी टोला मे देर दोपहर गांव मे एक बच्चे कोई जहरीले सांप कटाने के बाद उस बच्चे को झाड़-फूंक के लिए लाया गया. जिसके बाद वहां पर नहीं समहरने के बाद. उसे इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही बच्चे का पहचान डुमरिया बुजुर्ग के उसरी टोला निवासी छोटे मंडल के पुत्र मंगल कुमार के रूप मे किया गया है. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि बच्चे का इलाज किया गया हैं. लेकिन बच्चा बेहोश हो गया था जो कि पल्स ऑक्सीजान भी घट रहा था. इलाज करते हुए उसको बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया लेकिन रास्ते मे ही बच्चे कि मौत हो गया है. मौका पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इस घटना कोई लेकर हमकों कोई जानकारी नहीं है. जानकारी आने के बाद आगे कि कार्यवाही किया जाएगा।

Previous articleपरबत्ता:- सांप काटने से बच्चे कि मौत संदेह के घेरे में
Next articleमड़ैया:- पुरानी मदरसा स्थित तालाब मे डूबने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here