खगड़िया संवादाता रोशन कुमार

खगड़िया जिले के परबत्ता सीओ अंशु प्रसून को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने परबत्ता सीओ अंशु प्रसून को निलंबन कर दिया है
बताते चलें कि इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव कंचनपूर ने पत्र जारी किया है. बताते चलें कि बीते माह 21 जून को खगड़िया अपराध संवाददाता द्वारा राजस्व विभाग का अंचल स्तरीय निष्पादन की स्थिति एवं गुणवत्ता की जांच आदि को लेकर आरोप पत्र गठित कर विभाग को भेजा गया था आरोप पत्र में ऑनलाइन भूमि दाखिल खारिज जमाबंदी,परिमार्जन शुद्धीकरण,सरकारी भूमि, सार्वजनिक जल निकाय पर अतिक्रमण हटाए गृहस्थ,बांस भूमि बंदोबस्ती ऑपरेशन बंदोबस्ती भूमि दखल देहानी,भू-मापी के तहत अभिलेख आदि के मामले में लंबित रखने अनियमितता एवं अनुपालन उदासीनता बरतने व उच्च अधिकारियों का आवेला करने के आरोप लगे हुए है।

Previous articleतीन लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरप्तार
Next articleआपसी विवाद में चली गई राउंड गोली ओर ईट पत्थर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here