खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बुध नगर भरतखंड में बीते वर्ष गुरुवार 25 नवंबर 2021 को अज्ञात लोगो द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में दो दरवाजे की ताला तोड़कर भीतर रखे सामाने की चोरी कर ली गई एवं अन्य मेडिकल उपकरण को छतिग्रस्त कर दिया गया अज्ञात लोगों द्वारा भीतर घुसकर वास वेसीन , बल्ब एक पीस,इलेक्ट्रिक निडिल कटर दो पीस, परिक्षण लेड लाईट एक पीस, वेवी वेट मशीन दो पीस, बेड सीट दास पीस, अम्बु वैग दो पीस मचेड एप्रण दो पीस, रबड़ एक पीस, रॉल रेक्कील वार्मारएक पीस, चाइल्ड हुड ऑक्सीजन दो पीस, वेड मशीन एडल्ट दो पीस, एवं रजिस्टर दस पीस आदि चोरी कर लिया गया था वही दूसरी ओर परबत्ता सीएचसी मे 29 जनवरी 2022 को इमरजेंसी रूम से दो मे रखे ऑक्सीजन काससईंन्टर चोरो ने चोरी कर लिया था जो आजतक प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठे है। मौके पर सीएचसी प्रभारी राजीव रंजन ने बताया की जाँच किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा वरामद नहीं हुआ.मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की अनुसंधान जारी है जल्द ही बरामद कर लेंगे।

Previous articleपरबत्ता उपमुखिया प्रतिनिधि का प्राइवेट पार्ट दाबकर मुखिया के देवर व जान से मारने की कोशिश
Next articleशांति पूर्ण सांपन्न हुआ नगर निकाय चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here