खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग से जोड़ी एक ऐसी मामला प्रकाश में आईं हैं,जिसे देख आप भी हैरान हो जायेंगे। आजतक आपने फिल्मों में सुना होगा कि कानून अंधा होता हैं। लेकिन वर्तमान समय में इस प्रेमी प्रेमिका की प्रेम कहानी पढ़ आप कहोगे कि अब प्यार मोहब्बत इश्क भी अंधा होता है। दरअसल मामला जलकौड़ा पंचायत में एक विवाहिता की अपने से ही दो गुणा कम उम्र वाले प्रेमी से प्रेम प्रसंग होने की बातें सामने आ रही हैं। जहां दोनों प्रेमी युगल को प्यार मोहब्बत होने के बाद दोनों की मुलाकात एक दूसरे के साथ चोरी चुपके चल रही थीं, कि अचानक आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद मौजूद ग्रामीण अपनी सूझबूझ के पश्चात दोनों की शादी करवा दिया।
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार प्यार मोहब्बत इश्क के पुजारी दोनों प्रेमी – प्रेमिका एक ही पंचायत के हैं। जिससे महीने पूर्व हुई मुलाकात के बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ प्यार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका का उम्र 42 साल है। उसके 5 बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटी की शादी भी हो चुकी है। जबकि दो पुत्र नाबालिग है। वह प्रेमिका महिला परिवार के सहारे जीवन – यापन कर रही थी। इसी बीच महिला को अपने से आधी उम्र के लड़के से प्यार हो गया। देखते ही देखते युवक भी अपने से दो गुणा उम्र की प्रेमिका से बेपनाह प्यार करने लगा। धीरे धीरे दोनों एक – दूसरे के प्यार में पागल हो गए। बीते देर रात इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। प्रेमिका के परिजन के सहमती से प्रेमी प्रेमिका को गांव में ही शादी करवा दिया गया।

Previous article
Next articleपरबत्ता:- आशा कार्यकर्ता व अल्ट्रासाउंड संचालक आपस में कमीशन को लेकर भिड़े,बिना लाइसेंस के निजी क्लिनिक में संचालित है सील किया जाएगा:- सिविल सर्जन खगड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here