खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी – महेशखुट पहुंच पथ के बीच मोजाहिदा गांव के पास मोटरसाइकिल चालक ने बकरी को बच्चे मे घायल हो गया है वही घायल का पहचान भागलपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोजमा गांव निवासी वेदानंद चौधरी के 45 वार्षिय पुत्र रामपुनीत चौधरी के रूप मे किया गया है.वही स्थानीय लोगो के सहीयोग से घायल को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोषने ने बताया की घायल व्यक्ति का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है