खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी – महेशखुट पहुंच पथ के बीच मोजाहिदा गांव के पास मोटरसाइकिल चालक ने बकरी को बच्चे मे घायल हो गया है वही घायल का पहचान भागलपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोजमा गांव निवासी वेदानंद चौधरी के 45 वार्षिय पुत्र रामपुनीत चौधरी के रूप मे किया गया है.वही स्थानीय लोगो के सहीयोग से घायल को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोषने ने बताया की घायल व्यक्ति का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है

Previous articleVulkan Vegas Pl Kod Promocyjny 2023 ️ Bonus Cod Do Vulcan Vegas Casino Bez Depozyt
Next articleपरबत्ता भौंरा के काटने से 2 सगे भाई सहित तीन जख्मी:एक भाई की मौत, दो इलाजरत; पशुचारा लेकर लौट रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here