खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी डुमरिया गांव के पास शिव पार्वती बस (गाड़ी) की ठोकर से एक बृद्ध महिला जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही जख़्मी बृद्ध महिला की पहचान अगुवानी डुमरिया निवासी अर्जुन मंडल के 65 वार्षिय पत्नी गायत्री देवी के रूपये में किया गया है. मौके पर तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की जख़्मी को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।