खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के नवादा घाट में सुबह बागमती नदी में डूबने से एक बच्चे कि मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि मृतक बालक के ममेरा भाई की 11 जुलाई को शादी थी। शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। जहाँ घटना के बाद खुशी के घर मे मातमी सन्नाटा छा गया. वही मृतक की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी धर्मराज सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में बताया जा रहा है.मौके पर मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह कुछ बच्चों के साथ गांव से पूरब नवादा घाट में नहाने चला गया इसी दौरान गहरे पानी में चला गया इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला फिर गांव के ही एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने बालक की स्थिति को देखते हुए चौथम सीएचसी रेफर कर दिया। इसी दौरान अभिषेक की रास्ते मे मौत हो गई। चौथम सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Previous articleसड़क दुघर्टना में एक महिला घायल
Next articleअज्ञात व्यक्ति के द्वारा बस के खलासी को जमकर कर मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here