खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के कन्हैयाचक गांव में बास की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट जिसमें की महिला सहित छः घायल हो गया है वही घायलो का पहचान जख़्मी का नाम कन्हैयाचक निवासी राम प्रकश चौधरी के पुत्र सुमन चौधरी एवं दूसरे पक्ष स्व रामानुज चौधरी के पुत्र अलख निरंजन चौधरी, कन्हैया कुमार की पत्नी पूजा कुमारी, प्रफूल चौधरी की पत्नी प्रियंका देवी, राजीव सिँह की पत्नी बंधना देवी, चक्रधारी सिंह की पत्नी रंबा देवी आदि घायल हो गया है.सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की दो पक्षों के बीच बास की जमीन को लेकर विवाद जो पुलिस ने सुलझने पहुचे थे की दो पक्षों में मारपीट एवं पुलिस पर भी परिजनों ने पत्थरबाजी कर दिया लेकिन पुलिस बाल बाल बच गया.वही परिजनों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया की सभी घायलों का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया की दोनों पक्षों से लिखित आवेदन दिया गया है। मौके पर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया की पुलिस जाँच में जूटा हुआ है पुलिस पर जो पत्थरबाजी किया है उसे भी चयनित कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा। पुलिस दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है।