खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव के वार्ड 7 में बिजली के चपेट में आने से 3 बच्चे जख़्मी गया। वही परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा था। जख़्मी बच्चे की पहचान डुमरी पंचायत के वार्ड 5 निवासी अरुण मलिक के 07 वार्षिय पुत्री संगीता कुमारी, आशौक कुमार मलिक के 10 वार्षिय पुत्र अभिषेक राज एवं 07 वार्षिय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि अरुण मलिक के 7 वर्षीय पुत्री घर मे झाड़ू लगाने गई थी। इसी दौरान चुहे के काटे गए बिजली के तार के संपर्क में आने से मेरे 7 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी बिजली के कटे तार की चपेट मे आ गई। वहीं बचाने गये रिश्ते में चाचा भतीजा अभिषेक राज एवं सोनी कुमारी बिजली के करंट के चपेट मे आ गई। किसी तरह परिजनों ने बिजली का तार का करंट को काटा गया, वहीं बच्चे की जान बच पाई। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया गया।