खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता सीएचसी से सटे कुछ ही दूरी पर राका तेमथा गांव के पास बिना डॉक्टर एवं बिना रेडियोलॉजिस्ट संचालित हैं अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड वही बताते चले की khagarianews.com बीते दिन प्रमुखता से खबर छापे थे. वही उच्च अधिकारी के निर्देश पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन, बीएचएम दीपक कुमार, राजा कुमार आदित्य में गठित कर जांच करने पहुंचे थे. अवैध मां जीवन दानी अल्ट्रासाउंड मे जांच के दौरान बिना रेडियोलॉजिस्ट के ही टेक्नीशियन अपना काम निपटा रहे थे. वही अवैध मां जीवन दानी अल्ट्रासाउंड के टेक्नीशियन को सोमवार तक सारे कागजात दिखाने को लेकर निर्देश दिया गया है साथ ही यह भी कहा गया है कि बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड चलाना गैरकानूनी है इतना ही नहीं अभी बंद करने का भी आदेश दिया है, वही राका तेमथा गांव के पास अवैध नर्सिंग होम एलेक्स सेवा सदन मैं भी बिना डॉक्टर के महिला का ऑपरेशन कर प्रसव किया जाता था. वहीं इस मामले को khagarianews.com ने खबर को प्रमुखता से छापे थे जो बिना डॉक्टर के प्रसव महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ करते थे. वही कभी-कभी यह भी देखने को मिलता था की इस खेल में आशा की अहम भूमिका मिलती थी. वह बीते दिन बाबा अजगैबीनाथ में जो प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई थी इस कांड में भी आशा एवं एंबुलेंस कर्मी की अहम भूमिका थी. अगर परबत्ता सीएचसी के मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा तो एंबुलेंस कर्मी सहित आशा भी दोषी इसमें पाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सीएचसी में भर्ती कराये बिना ही सीएचसी मे प्रशव कक्षा मे एडमिड हो जाता हैं वही प्रशव होने के स्थिति मे होते हैं तो उसे चाँद रूपये के लिए रेफर कर देते हैं. वही कुछ ही दुरी पर अवैध नर्सिंग होम मे 35 से 40 हजार रुपए मे प्रशव महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं. बताते चले की बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल में जो प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु हुई थी 24 घंटा पहले परबत्ता सीएचसी में गुजार चुके थे. जबकि कोई भी पेशेंट सीएचसी आते हैं तो वह सीएचसी में एडमिट होते हैं लेकिन प्रसव के लिए जो आते हैं महिला उसे एडमिट नहीं किया जाता है। वहीं अवैध रूप से चल रहे एलेक्स सेवा सदन हॉस्पिटल संचालकों को सोमवार को सभी कागजत के सीएचसी मे प्रस्तुत होने के लिए कहा गया हैं और नर्सिंग गैरकानूनी तरीके से यदि संचालन होना साफ हो जाएगा उन पर कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील कर संचालक सहित पर मकान मालिक पर एफआईआर कर माननीय न्यायालय में भेज दिया जाएगा

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here