बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जप्त की गई कुल वोतलों की संख्या 2400 से भी ज्यादा, छः शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जप्त की गई कुल वोतलों की संख्या 2400 से भी ज्यादा है। अवैध विदेशी शराब के साथ 6 शातिर शराब तस्कर को भी पसराहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां कि सुधा दूध डेयरी के वाहन एवं एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। दोनों वाहन की तलाशी के दौरान कुल (150) डेढ़ सौ कार्टून शराब के साथ 6 शराब कारोबारी को पसराहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तत्पश्चात गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.वहीं इस मामले में पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि रात के अहले सुबह जांच के दौरान सुधा दूध डेयरी के गाड़ी नंबर बीआर 09/ 0128 से 871 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। उसके बाद गाड़ी चालक और कारोबारी को भी गिरफ्तार करते हुए गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर एक स्कॉर्पियो जांच के दौरान शराब से भरा था। जो की गाड़ी संख्या बीआर 31- 7415 को रोककर जांच किया गया तो 720 लीटर शराब बरामद किया गया। गाड़ी में बैठे चालक सहित तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूध वाली गाड़ी से 200 सुधा का रेट वाला कागजात भी बरामद किया गया है। दोनों गाड़ी से (150/) डेढ़ सौ कार्टून विदेशी शराब सहित छह कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बावजूद कारोबारी शराब कारोबार करने से बाज नहीं आ रही है। यूं तो आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की पोल खुलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग द्वारा पसराहा पुलिस थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार को सूचना मिली थी. कि शराब तस्कर नवगछिया से भारी मात्रा में शराब लेकर बेगूसराय जा रही है। इसके बाद पसराहा पुलिस हरकत में आ गई।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here