बिहार में बेखौफ अपराधियो का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है जहा बेखौफ बदमाशो ने एक मुखिया-पुत्र सह राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दीं है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र छोटी पसराहा सरस्वती मंदिर के पास की बताई गई है।मृतक की पहचान पसराहा पंचायत निवासी साकेत कुमार गुड्डू के रुप में हुई है। इस गोलीबारी की घटना में काम करने वाला एक मजदूर घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि पंचायत में किसी योजना का काम चल रहा था।काम को देखने और मजदूर को पैसा देने के लिये घर से जा रहा था तभी सरस्वती मंदिर के समीप बाइक सवार 6 अपराधियो ने घेर कर उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही काम कर रहे एक मजदूर को भी गोली लग गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर घायल व्यक्ति की पहचान पसराहा निवासी नाम बालमुकुंद सिंह पिता जागेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में पहचान हुआ है. फिलहाल गोगरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है अब यह खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलने पर पसराहा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सव अपने कब्जे मे लेकर घटना स्थल पर चार खोखा बरामद किया है। वही घटना के बारे में जानकारी लेकर पुलिस छापामारी में जुट गई है। मौके पर गोगरी डीएसपी ने बताता की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पसहारा सहित कई थाने के पुलिस जाँच मे जुट गई है. अपराधी जो भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हर बिंदु पर जांच जारी है. फिलहाल पसराहा थाना में पुलिस कैंपिंग कर रही है. घटना घटित होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल।

SOURCEFearless miscreants shot dead the chief-son cum RJD lidar. Police are raiding the incident
Previous articleपरबत्ता बीते दिन घटना को लेकर सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया आदेश आने के बाद कार्यवाही किया, सीएचसी से एंबुलेंस कर्मी को बदलने को लेकर किया मांग जयप्रकाश यादव।
Next articleपहले जदयू प्रदेश महासचिव…अब विधायक का बेटा नशे में अरेस्ट:पेट्रोल पंप पर चल रही थी शराब पार्टी, जुर्माना देने के बाद हुई रिहाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here