खगड़िया जिलेर के बेलदौर थाना क्षेत्र स्नान करने के दौरान कोसी नदी में डूबने से एक किशोर लापता हो गया। सूचना मिलते ही बेलदौर सीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया। लापता किशोर की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी। घटना सोमवार की सुबह बलैठा पंचायत के पचाठ नवटोलिया के समीप कोसी नदी में घटित हुई। जानकारी के मुताबिक पचाठ गांव निवासी राजेश साह के पुत्र रौशन कुमार कोसी नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान नदी के तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में चला गया। घटना के बाद से स्वजनों के क्रंदन से सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि कोसी नदी में डूबने से लापता एक किशोर की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ साथ एसडीआरएफ टीम को लगाई गई है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। शाम होने के कारण खोजबीन अभियान बंद किया गया है। मंगलवार को भी एसडीआरएफ की टीम लापता की तलाश करेगी।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here