खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के शिशवा गांव में बीते 3 मार्च को हुए बाहुबली ब्रजेश यादव की हत्या मामले में गोगरी पुलिस ने रविवार को हत्यारोपियों के घर पर ढ़ाेल नगारे के साथ पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व शिशवा निवासी ब्रजेश यादव की हत्या भागवत कथा सह यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे तभी हो गई। इस कांड में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें वासुदेवपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया पति अमर यादव काे मुख्य हत्यारोपियों बनाया गया है। इस हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही हो गई थी। जबकि अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक बाबू राम ने भी गोगरी थाना पहुंचकर इस हत्याकांड की समीक्षा करते हुए मृतक ब्रजेश यादव की पत्नी पूछताछ की थी। रविवार को पुलिस टीम शिशवा गांव और भूरिया दियारा गांव पहुंचकर हत्यारोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती की जाएगी।

Previous articleपरबत्ता के माधवपुर पंचायत में हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने सड़क को कराया अतिक्रमणमुक्त
Next articleजमीनी विवाद को लेकर मारपीट दो जख़्मी, रास्ते एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here