खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के मथुरापुर गांव मे वीते दिनों मे एक विवाहित महिला कि मौत के मामला मे फरार चल रहे थे। वही पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही अपने दाल बल के साथ अकहा गांव के पास से संजीत कुमार को पुलिस ने गिरप्तार कर लिए है. मौका पर भरतखंड ओपी प्रभारी आसुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के मायके वाले ने आरोप लगाया था कि संजीत कुमार एवं उनके परिवार वाले ने काल्पनिक नाम (डोली कुमारी )को गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा हुआ था वही गिरप्तार कर संजीत कुमार न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।