खगड़िया जिले परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र के भरतखंड ओपी क्षेत्र मे लाल जोड़े मैं सजी दुल्हन किस तरह अपने  ही शादी की पार्टी में हर्ष फायरिंग करती दिख रही है …इस दुल्हन को पुलिस प्रशासन की खौफ भी नही दिख रही हैं  या इन्हें ये पता नही है की, इस हर्ष फायरिंग का सजा कही जेल ना हो जाय। या इन सब से अनजान हो कर हर्ष फायरिंग की हो। या जिला पुलिश  प्रशासन को खुली चुनौती दे रही हो । सुत्रों की मानिए तो यह वायरल वीडियो खगड़िया जिले भरतखंड गांव की हैं, जो तेजी से वरयाल हो रही है । जहां आसिफ राजा की शादी 5 मई को नवगछिया के बलहा में हुई । उसी शादी की  9 मई को भरतखंड के मुस्लिम टोला में रिसेप्सन पार्टी का आयोजन रखा गया था । रिसेप्सन पार्टी के दौरान जिस तरीके से हर्ष फायरिंग किया गया। जो पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने वाली बात हैं। अगर थोड़ी सी भी चूक होती कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आखिर इस हर्ष फायरिंग का जिम्मेदार कौन। आखिर कब रुकेगी शादियों में हर्ष फायरिंग। वीडियो  वायरल होने के बाद क्या खगड़िया पुलिस प्रशासन इस बंदूक वाली दुल्हन पर कानून की शिकंजा कसती है या फिर । कागजी खानापूर्ति। मौके पर जिला प्रशासन ने बताया  की इस मामले मे तीन पर मामला दर्ज किया गया. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरप्तार कर लेंगे।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here