खगड़िया जिले मडैया ओपी क्षेत्र के अररिया गांव के बहियार मे जोत की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ हैं जिसमे की एक व्यक्ति जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी का पहचान अररिया निवासी कार्तिक यादव के पुत्र बिपिन प्रा0 यादव के रूप मे किया गया है. मौके ग्रामीणों के सहियोग से जख़्मी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात डॉ हरिन्दन कुमार ने बतया की जख़्मी को इलाज किया गया है. इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. इधर मौके मडैया ओपी ओपी प्रभारी ने बताया की पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है मामले को जाँच कर आगे की कार्यवाही करेंगे।

Previous articleपरबत्ता थाना सहित दो सहायक थाना क्षेत्र मे बढ़ रहे अपराध के द्वारा कई अपराधियों पर शिकंजा कसने का दिया आदेश:- एसपी अमितेश कुमार
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here