खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड से क्षेत्र ठूठठी गांव के पास दो व्यक्ति अपने बासा पर जा रहे थे की अचानक मधुमक्खी की झंड आकर लटक गया जिसके बाद दोनों व्यक्ति जख़्मी हो गया है वही जख़्मी का पहचान ठूठठी निकासी जुलुस सिँह के पुत्र 70 वार्षिय प्रकश सिँह, काली सिँह के 70 वार्षिय पुत्र भट्ठीज सिँह के रूप में किया गया है. मौके ग्रामीणों के सहियोग से जख़्मी को इलाज के लिया परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की जख़्मी का इलाज किया गया है इलाज कर घर भेज दिया गया है।

Previous articleLeovegas Casino Review 2023 Bonuses, Licenses, Game
Next articleस्माइक पीने के बाद, स्नान करने के दौरान डूबने से बचे एक युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here