परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ गाली-गलौज करने वाला वीडियो वायरल करने के मामले में दो अभियुक्तों और 1 देशी कट्टा एवं 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर जानकारी देते हुए गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि गुरूवार को परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सोशल मीडिया पर वायरल हथियार लहराते एवं गाली-गलौज करते हुए दो युवक का वीडियो प्राप्त हुआ था। जिसके बाद वीडियो में हथियार लहराने एवं गाली-गलौज करने वाले दोनों युवकों की पहचान की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ता थाना के पुलिस ने मामले में डुमरिया बुजुर्ग निवासी केशव कुमार एवं अगुवानी निवासी मिथुन कुमार उर्फ मारकण्डा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान तलाशी के क्रम में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 मोबाईल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से वायरल वीडियों में दिख रहे हथियार के संबंध में पूछताछ के पश्चात उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस भी बरामद कर लिया है। इधर गिरफ्तार केशव कुमार ने पुलिस को बताया है कि हिमांशु कुमार उर्फ फन्नी मिश्रा (डुमरिया बुजुर्ग) ने अपने मोबाईल से उक्त वीडियों को बनाया एवं वायरल कर दिया। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वीडियों वायरल मामले में चार अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर लिया है। जिसमें से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
मामले पर डीएसपी ने बताया कि दो ग्रुप के बीच चल रहे विवाद में एक ग्रुप के युवक ने अवैध कट्टा एवं पिस्तौल लहराते हुए गंदे शब्दों का प्रयोग कर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. जिस पर कार्रवाई हुईं है. गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इधर छापेमारी अभियान में परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि अजय कुमार यादव सहित पुलिस बल शामिल थे।